इस कंपनी के हर 1 शेयर पर ₹450 का तगड़ा मुनाफा, बायबैक के नाम से ही स्टॉक में बंपर तेजी!

दोस्तों हर कंपनी चाहती है कि वह जल्द से जल्द विकास करें और तो और वह इस विकास को लगातार बनाए भी रखें। पर इसके लिए कंपनियों को बहुत ही सारी चीजें मैनेज करनी पड़ती है, जिसके लिए कई बार उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है। पर कई बार इससे निवेशकों का अच्छा फायदा होता है, और इसलिए आज हम आपके लिए एक बेहतरीन कंपनी लेकर आए हैं जो आपको बेहतरीन मुनाफा कराएगी। आज हम जो स्टॉक आपके लिए लेकर आए हैं, यह कंपनी निवेशकों को बायबैक की सुविधा प्रदान करने वाली है।

450 Rupees Profit On One Share In This Company

Super Buy Back Stock: आजमगढ़ कंपनी की बात करने वाले हैं उसका नाम Emami Ltd है। हाल ही में यह खबर निकल कर आई है, कि जल्दी ही यह कंपनी अपनी लिक्विडिटी को बैलेंस करने के लिए शेयर बाय बैक करेगी। बाय बैक का अर्थ होता है कि कंपनी खुद के शेयर निवेशकों से खरीदती है, ताकि वह अपने बिजनेस के कैश-फ्लो को सही कर सके। और बता दें कि इस हफ्ते पिछले दो कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयर में करीब 7% की वृद्धि भी हुई थी पर फिर से वह सामान्य स्तर पर आ गई है।

इस Drone सेक्टर की कंपनी को मिला करोड़ों का ऑर्डर, अब जल्दी ही स्टॉक बनने वाला है रॉकेट!

कितना मुनाफा: जिस तरह से यह खबर आई है कि कंपनी अपने निवेशकों से खुद के शेयर खरीदेगी और वह भी ऊंचे दामों पर। कब से कंपनी के शेयर लगातार अपर सर्किट में थे। क्योंकि अगर वर्तमान में कंपनी के प्रति शेयर की कीमत देखें तो यह करीब ₹360 है, और जल्दी ही होने वाली मीटिंग के दौरान यह बताया जाएगा कि कंपनी अपने निवेशकों को प्रति शेयर कितना ऑफर करेगी। पर यह अनुमान लगाया जा रहा है की निवेशकों को प्रति शेयर की कीमत ₹700 से ऊपर तक के मिल सकती है।

Emami Ltd कंपनी से जुड़ी अन्य जानकारी पाने के लिए moneycontrol पर जाएं

कंपनी का प्रदर्शन: जैसा कि हम हमेशा आपसे कहते हैं, किसी भी कंपनी में निवेश से पहले हमें उस कंपनी का सारा कारोबार समझ लेना चाहिए और पिछले सालों का प्रदर्शन भी जान लेना चाहिए। अगर इस कंपनी के बारे में बात करें तो फिलहाल पिछले कुछ सालों से कंपनी का प्रर्दशन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले 1 साल में निवेशकों को करीब इस कंपनी में 22% का घाटा उठाना पड़ा है। और तो और पिछले 6 महीनों में करीब 27% तक शेयर गिर चुका है। यही कारण है कि कंपनी ने बाई बैक का फैसला लिया है।

Disclaimer: दोस्तों इस आर्टिकल को कुछ बाजार से लिए गए आंकड़ों और अनुमानों के अनुसार लिखा गया है। हमारा मकसद सिर्फ आपको बाजार से जुड़ी खबरें उपलब्ध कराना है, अतः हम कोई रजिस्टर्ड आर्थिक सलाहकार नहीं है। इसलिए शेयर बाजार या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। अगर आपको शेयर बाजार से कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है, तो हम किसी भी प्रकार से उसके जिम्मेदार नहीं होंगे।

An Indian Intermediate Content Writer, passionate Graphics designer & Video editor with 3 years of experience in designing posters, flyers, logos, thumbnails, book covers and other types of artwork for youtube, social Media, ebooks, websites.

Leave a Comment