₹140 में मिल रहा ₹2500 वाला स्टॉक, लगातार बढ़ रहा शेयर का भाव! जाने कमाई का मौका या धोका…

हम अक्सर किसी ऐसे स्टॉक की तलाश में रहते हैं जो हमें सस्ते दामों में मिल जाए और उसमें हमें तगड़ा मुनाफा भी मिले। पर आप ही सोचिए क्या यह इतना आसान है? आपके मन से भी जवाब आया होगा नहीं, पर अगर सही तरीके से देखा जाए तो कई जगह और कई लोगों के लिए यह मुमकिन हुआ है। क्या आपके पास इतनी क्षमता है कि आप इस प्रकार की कंपनी को ढूंढ सकें जिसमें कम निवेश करके तगड़ा मुनाफा मिले। चिंता मत करिए हम आपके लिए लेकर आए हैं इसी प्रकार का एक जबरदस्त तेजी वाला स्टॉक

Get 2500 Rupees Stock Just In 140 Rupees

High Return Stock: दोस्तों आज हम जिस कंपनी की बात करने वाले हैं, इस कंपनी और इसके मालिक के बारे में ज्यादातर लोग जानते ही होंगे। दोस्तों बता दें कि हम बात कर रहे हैं अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Infrastructure की, आप सब को तो पता ही होगा इनका व्यापार बिल्कुल ठप हो चुका है और ज्यादातर इनकी कंपनियां दिवालिया भी घोषित हो चुकी है। वही एक तरफ उनके भाई मुकेश अंबानी लगातार पूरे भारतीय बाजार को कैप्चर किए हुए हैं।

यह खबर भी पढ़ें:

इस गिरते हुए TATA स्टॉक ने फिर भरी उड़ान, बदलाव के कारण अब स्टॉक बनने वाला है रॉकेट!

आ रही तेजी: जैसा कि हमने आपको बताया रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर नामक कंपनी के शेयर पिछले कुछ दिनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं जहां कल रामनवमी के कारण शेयर बाजार बंद था, पर बुधवार को कंपनी के शेयर लगातार करीब 3% की अच्छी वृद्धि के साथ आगे बढ़ रहे थे, और उस दिन कंपनी के शेयर ₹141 पर बंद हुए। वहीं सितंबर माह 2022 यानी पिछले साल कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर ₹200 पर कारोबार कर रहा था, और ऑल टाइम लो ₹80 रहा है।

Reliance Infrastructure कंपनी के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए जाएं moneycontrol वेबसाइट पर

Multibagger Return: दोस्तों बता देगी इस कंपनी मैं पिछले करीब 15 साल पहले अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया था। क्योंकि उस समय साल 2008 में कंपनी का शेयर करीब ₹2510 पर ट्रेड कर रहा था। और उसके बाद से स्टॉक नीचे आता गया। पर अगर हम पिछले 3 सालों की बात करें तो तब भी कंपनी ने अपने निवेशकों को 1400% का अच्छा रिटर्न दिया है। और वही 2 सालों में 288% का मुनाफा और अगर पिछले 1 साल की बात करें तो भारी गिरावट के चलते कंपनी सिर्फ 28% ही मुनाफा प्रदान कर पाई है

यह खबर भी पढ़ें:

इस कम्पनी के निवेशकों के लिए आई अच्छी खबर, जिनको loss हुआ था उनकी होगी भरपाई

Disclaimer: दोस्तों इस आर्टिकल को कुछ बाजार से लिए गए आंकड़ों और अनुमानों के अनुसार लिखा गया है। हमारा मकसद सिर्फ आपको बाजार से जुड़ी खबरें उपलब्ध कराना है, अतः हम कोई रजिस्टर्ड आर्थिक सलाहकार नहीं है। इसलिए शेयर बाजार या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। अगर आपको शेयर बाजार से कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है, तो हम किसी भी प्रकार से उसके जिम्मेदार नहीं होंगे।

An Indian Intermediate Content Writer, passionate Graphics designer & Video editor with 3 years of experience in designing posters, flyers, logos, thumbnails, book covers and other types of artwork for youtube, social Media, ebooks, websites.

Leave a Comment