पहले ही दिन इस आईपीओ को किया गया 62% सब्सक्राइब, अभी भी मौका है निवेश करने का

आईपीओ एक ऐसी चीज है जो हर निवेशक चाहता है कि उसमें निवेश करने पर उसे अच्छा प्रॉफिट प्राप्त हो सके और जब वह अच्छा कंपनी ढूंढ लेता है तो उसे उस आईपीओ के जरिए अच्छा प्रॉफिट भी प्राप्त होता है, मगर आपको यह पता होना चाहिए कि कौन सा आईपीओ अच्छा है और कौन सा नहीं। यह जानने के लिए आपको कंपनी को एनालाइज करना होगा और उसके बैकग्राउंड को भी रिसर्च करना होगा, तभी आप अच्छा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे ही एक IPO के बारे में हम बात करने वाले हैं जो 5 अप्रैल 2023, यानी कल खुला है और कल खुलने के बाद ही इसमें 62% निवेश का सब्सक्रिप्शन निवेशकों के द्वारा किया गया है और निवेशक में काफी होड़ मची हुई है इस आईपीओ को खरीदने के लिए, तो चलीए जानते हैं कौन सा आईपीओ है।

This IPO was subscribed 62 percent first day

जिस आईपीओ के बारे में हम बात कर रहे हैं आईपीओ का नाम Pattech Fitwell Tube Components है। इस सस्ते आईपीओ को लेकर निवेशक काफी ज्यादा उत्साहित हैं और आपको बता दें कि सिर्फ एक ही दिन में निवेशकों ने इस कदर इस आईपीओ को पसंद किया कि यह 62% तक सब्सक्राइब किया गया।

अगर अभी तक आपने इस आईपीओ में निवेश किया हुआ नहीं है तो आप चिंता ना करें क्योंकि यह आईपीओ कल यानी 5 मार्च को ही ओपन हुए था और अभी भी इसमें आपके लिए निवेश का मौका है, मगर निवेश से पहले अपनी खुद की रिसर्च जरूर करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14,97,000 के आसपास इस आईपीओ के लिए निवेशकों की तरफ से बोलियां लगाई गई जो 2400000 शेयरों पर था।

बिग ब्रेकिंग न्यूज, सबसे पहले

CBSE 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी

☝️ तुरंत यहां से चेक करें अपना रिजल्ट

Join Telegram

1.19 गुना सब्सक्रिप्शन इस आईपीओ के लिए non-institutional कैटेगरी में मिला, वही 0.06 गुना सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी की तरफ से किया गया, जिसका प्राइस बैंड कंपनी के द्वारा प्रति शेयर ₹50 तय किया गया था। आपके लिए खुशी की बात यह भी है कि 12 अप्रैल 2023 तक एआइपीओ आपके लिए खुला रहेगा और साथ ही साथ 21 अप्रैल 2023 के आसपास इस कंपनी की लिस्टिंग होने की उम्मीद है, जोकि SME NSE पर लिस्ट होगा।

ये कंपनी देने वाली है 2050% का मुनाफा, आज ही है Ex-Dividend डेट

इन सीमेंट कंपनियों पर एक्सपर्ट हैं बुलिश, जल्दी करिए मौका हाथ से जाने ना पाए

बीते दो दिनों में 21% की तेजी दिखाकर रॉकेट की चाल चला ये स्टॉक

Disclaimer: दोस्तों इस आर्टिकल को कुछ बाजार से लिए गए आंकड़ों और अनुमानों के अनुसार लिखा गया है। हमारा मकसद सिर्फ आपको बाजार से जुड़ी खबरें उपलब्ध कराना है, अतः हम कोई रजिस्टर्ड आर्थिक सलाहकार नहीं है। इसलिए शेयर बाजार या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। अगर आपको शेयर बाजार से कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है, तो हम किसी भी प्रकार से उसके जिम्मेदार नहीं होंगे।

An Indian Intermediate Content Writer, passionate Graphics designer & Video editor with 3 years of experience in designing posters, flyers, logos, thumbnails, book covers and other types of artwork for youtube, social Media, ebooks, websites.

Leave a Comment