इस नए आईपीओ में दिखा 50% सब्सक्राइब, आज भी है मौका निवेश करने का

स्टॉक मार्केट की दुनिया में ज्यादातर निवेशक किसी बेहतर स्टॉक को ढूंढने के साथ-साथ ऐसे भी आईपीओ को तलाशते हैं जो उन्हें अच्छा प्रॉफिट कम समय में दे सकता है। पर अच्छा आईपीओ हर किसी को नहीं मिलता है क्योंकि एक अच्छा आईपीओ ढूंढने के लिए आपको अच्छे कंपनी को ढूंढने की समझ होनी चाहिए और यह सिर्फ रिसर्च और जानकारी के साथ आता है। ऐसा ही एक आईपीओ के बारे में हम बात करने वाले हैं जिसमें 50% सब्सक्राइब सिर्फ 2 दिनों के अंदर ही कर दिया गया। आपके लिए खुशी की बात यह है कि आज भी आप इसमें चाहे तो निवेश कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं यह कौन सी कंपनी का आईपीओ है।

50% subscription shown in this new IPO

Sancode Technologies कि वह कंपनी है जिसने अपना आईपीओ लॉन्च किया है और लॉन्च किए हुए सिर्फ दो ही दिन हुए हैं और निवेशकों ने अपनी काफी ज्यादा भागीदारी इस आईपीओ में निवेश करने के लिए दिखाई है। साथ ही आपको यह जानकर खुशी होगी कि आपको 6 अप्रैल 2023 तक का समय इस आईपीओ में सब्सक्राइब करने के लिए दिया गया है।

Sancode Technologies मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट फार्म में मुख्य रूप से काम कर रही है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 47 रुपए प्रति शेयर के आसपास इस आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया गया है। 9% के आसपास इस आईपीओ को पहले दिन सब्सक्राइब किया गया था, जहां दूसरे दिन भी इसमें पहले दिन से काफी ज्यादा सब्सक्राइब देखने को मिला और 54% के आसपास अन्य कैटेगरी में और रिटेल कैटेगरी में 42% के आसपास 3 अप्रैल को इसको सब्सक्राइब किया गया।

13 अप्रैल को हो सकती है इस आईपीओ की लिस्टिंग, इस प्राइस पर होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग

वायर कंपनी ने 3 साल में दिया 470% का रिटर्न, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी

साथ ही सब्सक्राइब करने के लिए निवेशकों को कंपनी के द्वारा 10.95 लाख शेयर अलॉट किए गए हैं। अगर आप भी Sancode Technologies कंपनी के नए आईपीओ में निवेश करने की इच्छुक है तो आपको इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जरूर लेनी चाहिए जिससे आप एक अच्छे निवेशक के तौर पर प्रॉफिट ले सकते हैं।

अदानी ग्रुप करने जा रहा है इन 2 कंपनियों के साथ मर्जर, इस फैसले से इन कंपनियों पर क्या प्रभाव हो सकता है

Disclaimer: दोस्तों इस आर्टिकल को कुछ बाजार से लिए गए आंकड़ों और अनुमानों के अनुसार लिखा गया है। हमारा मकसद सिर्फ आपको बाजार से जुड़ी खबरें उपलब्ध कराना है, अतः हम कोई रजिस्टर्ड आर्थिक सलाहकार नहीं है। इसलिए शेयर बाजार या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। अगर आपको शेयर बाजार से कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है, तो हम किसी भी प्रकार से उसके जिम्मेदार नहीं होंगे।

An Indian Intermediate Content Writer, passionate Graphics designer & Video editor with 3 years of experience in designing posters, flyers, logos, thumbnails, book covers and other types of artwork for youtube, social Media, ebooks, websites.

Leave a Comment