वायर कंपनी ने 3 साल में दिया 470% का रिटर्न, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी

आपने बहुत सारी कंपनियों में निवेश किया होगा एक निवेशक की तरह स्टॉक मार्केट में। जिसमें से आपके प्रमुख हो सकते हैं टाटा कंपनी, अदानी कंपनी। वहीं कुछ उद्योग जैसे स्टील और टेक्नोलॉजी के कारोबार में भी आपने निवेश किया होगा। मगर आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसी कंपनी की रिटर्न के बारे में बताने वाले हैं जिसको जानकर आप चौक जायेंगे और यह कंपनी वायर बनाती है, जिसका नाम आपने जरूर सुना होगा और इस कंपनी के वायर को अपने अपने घरों में जरूर लगाया होगा। तो चलिए जानते हैं यह कौन सी कंपनी है।

Wire company gave 470% return in 3 years

जिस कंपनी के बारे में हम बात करने वाले हैं उसका नाम KEI Industries है जिसने पिछले 10 साल में निवेशकों को 24000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और जिस समय यह कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थी उस समय इस स्टॉक का प्राइस लगभग ₹7 के आसपास था, जो अब 1700 के पार पहुंच चुका है। जिस किसी भी निवेशक ने KEI Industries के शेयरों में 16 अगस्त 2013 को करीब ₹100000 निवेश किए होते तो उसकी निवेश की रकम आज 2.42 करोड़ रुपए पहुंच गया होता।

आज लांच होने वाला है यह धमाकेदार IPO, जल्दी करिए वरना मौका जाएगा हाथ से छूट

वही इस शेयर के 52 हफ्ते की ऑल टाइम हाई की बात करें तो यह 1744 रुपए के आसपास था, जहां इसका ऑल टाइम लो 52 हफ्ते के लिए ₹1040 रहा। सिर्फ यही नहीं बल्कि पिछले 3 सालों के दौरान भी इस स्टॉक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां इसने निवेशकों को लगभग 470% तक का मल्टीबगैर रिटर्न देकर उन्हें प्रभावित किया है। अगर आपने पिछले 10 सालों से इस स्टॉक में निवेश नहीं किया हुआ है और जिसने पिछले 3 सालों के दौरान इसमें निवेश किया हुआ है अगर उसने ₹100000 निवेश किया होता तो उसकी निवेश की रकम आज 5.73 लाख रुपए हो चुकी होती।

Maruti Suzuki vs Tata Motors: जाने किस कंपनी पर दांव लगाने पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न!

पिछले 3 सालों के दौरान 1100% का रिटर्न देकर कंपनी करने वाली है शेयरों का बंटवारा

Disclaimer: दोस्तों इस आर्टिकल को कुछ बाजार से लिए गए आंकड़ों और अनुमानों के अनुसार लिखा गया है। हमारा मकसद सिर्फ आपको बाजार से जुड़ी खबरें उपलब्ध कराना है, अतः हम कोई रजिस्टर्ड आर्थिक सलाहकार नहीं है। इसलिए शेयर बाजार या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। अगर आपको शेयर बाजार से कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है, तो हम किसी भी प्रकार से उसके जिम्मेदार नहीं होंगे।

An Indian Intermediate Content Writer, passionate Graphics designer & Video editor with 3 years of experience in designing posters, flyers, logos, thumbnails, book covers and other types of artwork for youtube, social Media, ebooks, websites.

Leave a Comment