आज लांच होने वाला है यह धमाकेदार IPO, जल्दी करिए वरना मौका जाएगा हाथ से छूट

एक निवेशक के तौर पर आखिर आपको क्या चाहिए, सिर्फ प्रॉफिट और शेयर मार्केट की दुनिया में निवेशक अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाते हैं। जहां बहुत सारे लोग डिविडेंड बोनस शेयर लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट इंट्राडे इत्यादि के जरिए प्रॉफिट कमाते हैं, वहीं कुछ लोग नए आईपीओ पर दांव लगाकर पैसे कमाते हैं। आज हम एक ऐसे ही आईपीओ को लेकर आए हैं जो आज से लांच होने की तैयारी में है। तो चलिए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़े सभी डिटेल्स।

this ipo is going to launch today

₹415 से ₹435 की प्राइस बैंड के साथ 3 अप्रैल को Avalon Technologies Limited IPO लांच होने की तैयारी में है, जिसको एंकर निवेशकों की तरफ से बहुत ही अच्छा रिस्पांस प्राप्त हुआ है। मतलब साफ है कि अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो इस आईपीओ में निवेश करने के लिए आपको आज यानी 3 अप्रैल से मौका मिलने वाला है, जो 3 दिन तक रहेगा और 6 अप्रैल 2023 तक आप इसमें निवेश कर सकते हैं और बता दें कि 6 अप्रैल तक रिटेल निवेशकों के लिए यह आखरी दिन होगा निवेश करने के लिए।

इस गिरते हुए TATA स्टॉक ने फिर भरी उड़ान, बदलाव के कारण अब स्टॉक बनने वाला है रॉकेट!

वही आपको हम यह भी बता देना चाहते हैं कि 389 करोड़ रुपए के आसपास कंपनी ने एंकर निवेशकों से पैसे अर्जित किए हैं, वही ₹436 प्रति शेयर के हिसाब से 24 फंड कंपनियों को अपने 89.26 लाख शेयर अलॉट कर दिए हैं। वही 26 मई 2023 के आसपास 50% शेयर जो एंकर निवेशकों के हैं, उनका लॉक इन पीरियड खत्म होने वाला है। वही 22 अगस्त को बाकी बचे हुए 50% शेयरों का लॉक इन पीरियड समाप्त हो जाएगा। इस आईपीओ में निवेश करने से पहले अपना रिसर्च जरूर करें।

Maruti Suzuki vs Tata Motors: जाने किस कंपनी पर दांव लगाने पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न!

₹140 में मिल रहा ₹2500 वाला स्टॉक, लगातार बढ़ रहा शेयर का भाव! जाने कमाई का मौका या धोका…

Disclaimer: दोस्तों इस आर्टिकल को कुछ बाजार से लिए गए आंकड़ों और अनुमानों के अनुसार लिखा गया है। हमारा मकसद सिर्फ आपको बाजार से जुड़ी खबरें उपलब्ध कराना है, अतः हम कोई रजिस्टर्ड आर्थिक सलाहकार नहीं है। इसलिए शेयर बाजार या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। अगर आपको शेयर बाजार से कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है, तो हम किसी भी प्रकार से उसके जिम्मेदार नहीं होंगे।

An Indian Intermediate Content Writer, passionate Graphics designer & Video editor with 3 years of experience in designing posters, flyers, logos, thumbnails, book covers and other types of artwork for youtube, social Media, ebooks, websites.

Leave a Comment